top of page
Search

Radha Story 04 - राधा रानी की उत्पत्ति

  • Writer: Radha Sevak
    Radha Sevak
  • Sep 19, 2024
  • 2 min read

Updated: Dec 15, 2024


क्या आपको पता है , राधा रानी को किसने बनाया था ?


दुनिया की रचना के समय श्री कृष्ण काफी अकेले थे । उन्होंने वैकुंठलोक के नारायण से प्रेरित होकर , एक सृष्टि की रचना करने का विचार किया । श्री कृष्ण ने सोचा, "पहले मुझे क्या करना चाहिए?" उन्होंने बहुत देर विचार करने के बाद अपने बाएं भाग या लेफ्ट पार्ट से एक दिव्य युवती की रचना की।


वह युवती बहुत ही सुंदर थी और उसका सुंदर चेहरा लाखों चंद्रमाओं के समान शानदार था । उसके चेहरे पर एक शांत मुस्कान तैर रही थी । और वह लाल चमकीले वस्त्र पहने और सभी आभूषणों से सजी हुई थी।


उसकी सुंदरता और गुणों से मोहित होकर, कृष्ण ने उससे पूछा, देवी - "आप कौन हैं ? आप कहाँ से आई हैं ?।


उस युवती ने कहा। हे प्रभु , हे कृष्णा , क्या आप मुझे नहीं जानते ? , मैं राधा हूँ , आपने ही मुझे बनाया है।


कृष्ण ने खुद को संभाला और राधा रानी को बोला "आप मेरी शक्ति हैं , आप ही मेरा स्वरुप है , आप ही मेरा प्रेम है"।


हालंकि , कृष्ण संसार को चलाते हैं , परन्तु राधा अपने प्रेम से कृष्ण को नियंत्रित करती हैं इसलिए वे सभी देवी में सर्वोच्च देवी के रूप में मानी जाती हैं। राधा की शरण में जाने से आपका कोई भी कठिन से कठिन काम पूरा होता है।


उम्मीद है आपको ये प्रस्तुति अच्छी लगी होगी , मिलते रहेंगे और सदैव किशोरी जी का गुणगान करते रहेंगे ।


राधे राधे ।


Origin of Radha Rani


Do you know who created Radha Rani?


At the time of creation of the world, Shri Krishna was very lonely. Inspired by Narayana of Vaikunthaloka, he thought of creating a universe. Shri Krishna thought, “What should I do first?” After thinking for a long time, he created a divine maiden from his left side.


The maiden was very beautiful and her beautiful face was as brilliant as millions of moons. A serene smile was floating on her face. And she was dressed in red bright clothes and adorned with all the ornaments.


Fascinated by her beauty and qualities, Krishna asked her, Devi - "Who are you? Where have you come from?.


The young lady said. O Lord, O Krishna, don't you know me? I am Radha, you have created me.


Krishna composed himself and said to Radha Rani "You are my power, you are my form, you are my love".


Although, Krishna runs the world, Radha controls Krishna with her love so she is considered as the supreme goddess among all goddesses. By taking refuge in Radha, any of your toughest tasks get accomplished.


Hope you liked this presentation, keep meeting and always keep singing the praises of Kishori Ji.


Radhey Radhey.

Comments


  • Youtube
  • Instagram

Visitors : 
 

This is a Non-Profit Site devoted to Glory of Raani Maa ..
 

bottom of page