top of page
Search

Radha Story 02 - राधा नाम की महिमा

  • Writer: Radha Sevak
    Radha Sevak
  • Sep 15, 2024
  • 2 min read

Updated: Dec 15, 2024


राधा नाम की महिमा


राधा का नाम इतना शक्तिशाली है कि कृष्ण भी इस नाम का प्रयोग करते थे ।


श्री कृष्ण कहते हैं कि जिस भक्त ने मेरे 100 नाम का स्मरण किया और श्री राधा रानी का एक बार नाम लिया दोनों का फल एक समान होगा। लेकिन जो भक्त सदा "राधा" नाम का जाप करते है उनको वो सब प्राप्त होता है , जो कोई सोच भी नहीं सकता।


श्री राधा नाम स्मरण करने से ही हमारे जीवन की सारी बाधा ही मिट जाती हैं , और स्वैयं ठाकुर जी आपकी मदद करने आ जाते है । कृष्ण को अपनी और करने का इससे सरल उपाय हो ही नहीं सकता।


"राधा" शब्द में दो अक्षर हैं - 'रा' और 'धा'। 'रा' की उत्पत्ति हिंदी शब्द अनुराग से हुई है जिसका अर्थ है 'अलौकिक प्रेम' और 'धा' संस्कृत शब्द धावति से लिया गया है जिसका अर्थ है 'जाने देना या कुछ देने की इच्छा करना' । राधा का नाम "पूर्ण और बिना शर्त समर्पण" का प्रतीक है।


पुराण में भी बताया गया है , श्री कृष्ण कहते हैं कि किसी के मुख से " रा" शब्द सुनते ही मैं उसे भक्ति प्रदान करता हूं और "धा" शब्द सुनते ही राधा रानी का नाम सुनने के लालसा में उसके पीछे-पीछे चला जाता हूं। यदि आप राधा का नाम का जाप करते हैं, तो कृष्ण इतने ज्यादा प्रसन्न होते हैं कि वे आपके सभी पापों को माफ कर देते हैं।


उम्मीद है आपको ये प्रस्तुति अच्छी लगी होगी , मिलते रहेंगे राधा रानी के नए नए किस्सों के साथ।


राधे राधे ।



Glory of the name Radha


The name of Radha is so powerful that even Krishna used this name.


Shri Krishna says that the devotee who remembers my 100 names and Shri Radha Rani's name once, both will get the same result. But the devotees who always chant the name of "Radha" get everything that no one can even imagine.


By remembering the name of Shri Radha, all the obstacles in our life are removed, and Thakur ji himself comes to help you. There can be no easier way to attract Krishna towards you.


The word "Radha" has two letters - 'Ra' and 'Dha'. 'Ra' is derived from the Hindi word Anurag which means 'supernatural love' and 'Dha' is derived from the Sanskrit word Dhavati which means 'to let go or to wish to give something'. Radha's name symbolizes "complete and unconditional surrender".


It is also mentioned in the Puranas, Shri Krishna says that as soon as I hear the word "Ra" from someone's mouth, I give him devotion and as soon as I hear the word "Dha", I follow him in the desire to hear Radha Rani's name. If you chant Radha's name, Krishna is so pleased that he forgives all your sins.


Hope you liked this presentation, keep meeting with new stories of Radha Rani.


Radhey Radhey.

Comentarios


  • Youtube
  • Instagram

Visitors : 
 

This is a Non-Profit Site devoted to Glory of Raani Maa ..
 

bottom of page