Radha Story 09 - बलराम ने की राधा की भागने में मदद
- Radha Sevak
- Dec 15, 2024
- 2 min read
बलराम ने की राधा की भागने में मदद।
राधा और कृष्ण एक दिव्य प्रेम की कहानी है। अभिमन्यु से सगाई के बाद भी राधा, कृष्ण से मिलती रहीं । राधा को इस बात की परवाह नहीं थी कि लोग बाग़ उनके बारे में क्या सोचते हैं । एक दिन राधा का परिवार इतना नाराज़ हुआ कि , उन्होंने राधा को घर की चार दीवारी में कैद कर दिया और खाट से बांध दिया ताकि वह कृष्ण से न मिल सकें।
उसी दौरान कृष्ण अपनी बांसुरी बजाने लगे। इसकी आवाज राधा के कानों तक पहुंची और राधा की दुविधा शुरू हो गई। राधा अपने भगवान के पास जाने की स्थिति में नहीं थी और उनकी आंखों से आँसू बह निकले। राधा असहाय थी और किसी तरह कृष्ण को इसकी भनक लग गई।
कृष्ण ने अपने बड़े भाई बलराम को बुलाया। बलराम तुरंत राधा के घर पहुंचा , जहां राधा एक बंद कमरे में सो रही थी । बलराम छत के ऊपर चढ़ गये और उसने राधा के हाथ-पैर खोल दिए । राधा अपने प्रिय भगवान कृष्ण के पास पहुंचीं।
कृष्ण यमुना के तट पर बेसब्री से राधा की प्रतीक्षा कर रहे थे। राधा के वहां पहुंचने में देरी होने से अन्य गोपे और गोपियाँ भी चिंतित हो गईं। राधा को देखकर कृष्ण अपनी बांसुरी बजाने लगे और सभी गोपे और गोपियाँ के साथ मिल के पूरी रात गाना गाया और नृत्य किया । सुबह होने से पहले ही राधा अपने घर पहुंच गई। सुबह जब राधा की मां कमरे में आई तो राधा अपने बिस्तर पर पड़ी थी । किसी को पता नहीं चल सका कि कल रात क्या हुआ था।
उम्मीद है आपको ये प्रस्तुति अच्छी लगी होगी , मिलते रहेंगे और सदैव किशोरी जी का गुणगान करते रहेंगे ।
बोलो राधे राधे।
Balarama helped Radha to escape
Radha and Krishna is a story of divine love. Radha continued to meet Krishna even after her engagement to Abhimanyu. Radha did not care what people thought of her. One day Radha's family got so angry that they confined Radha within the four walls of the house and tied her to a cot so that she could not meet Krishna.
At the same time Krishna started playing his flute. The sound of this reached Radha's ears and Radha's dilemma began. Radha was in no position to go to her Lord and tears rolled down her eyes. Radha was helpless and somehow Krishna got a hint of this.
Krishna called his elder brother Balarama. Balarama immediately reached Radha's house, where Radha was sleeping in a closed room. Balarama climbed up to the roof and untied Radha's hands and feet. Radha reached her beloved Lord Krishna.
Krishna was eagerly waiting for Radha on the banks of Yamuna. Radha's delay in reaching there also made other gopas and gopis worried. Seeing Radha, Krishna started playing his flute and sang and danced all night with all the gopas and gopis. Radha reached her home before dawn. In the morning when Radha's mother came to the room, Radha was lying on her bed. No one could know what had happened last night.
Hope you liked the story, keep meeting with new stories of Radha Rani.
Say Radhe Radhe.
Σχόλια