Radha Story 08 - संकेत वन में पहली नजर का प्यार
- Radha Sevak
- Dec 15, 2024
- 2 min read
संकेत वन में पहली नजर का प्यार
क्या आपको पता है कृष्ण और राधा पहली बार कैसे मिले ?
एक दिन ग्वाले जंगल में कान्हा के साथ खेल रहे थे और तभी कृष्ण ने अपनी बांसुरी बजानी शुरू की। इससे आस पास का सारा माहौल मंत्रमुग्ध हो गया । गायों ने घास खाना बंद कर दिया। एक बहुत ही सुन्दर मोर कृष्ण की बांसुरी की धुन पर नृत्य कर रहा था और वह नाचते-नाचते अपने छोटे-छोटे कदमों से एक दिशा की ओर भागने लगा और मानो कृष्ण को कुछ इशारा कर रहा हो । कृष्ण ने भी मोहित होक उसके पीछे चलना शुरू कर दिया। मोर कृष्ण को घने जंगल से होते हुए किसी अज्ञात स्थान पर ले जा रहा था।
कृष्ण ने ऐसा पक्षी कभी नहीं देखा था। मोर भगवान कृष्ण को एक झील पर ले गया , जहाँ गाँव की लड़कियाँ अपने घड़े में पानी भरने के लिए आई थीं। मोर एक युवती के पास रुका जो पानी से भरा बर्तन लेकर जाने वाली थी । मोर ने पियो-पियो की आवाज लगाई, मानो वह भगवान कृष्ण से कह रहा हो, "इनसे मिलो, यह राधा है, वृषभानु नंदिनी"
राधा कृष्ण की ओर मुड़ी , कृष्ण ने उसकी ओर देखा। कृष्ण उनकी सुंदरता देखकर दंग रह गए । कृष्ण की ओर देखकर राधा शरमा गईं । राधा ने कभी नहीं सोचा था कि जिस कृष्ण के बारे में उसकी सहेलियों ने उसे कई बार बताया था, वह इस तरह और इतनी एकांत जगह में सामने आएगा। जब राधा और कृष्ण मिले तो उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया।
उम्मीद है आपको ये प्रस्तुति अच्छी लगी होगी , मिलते रहेंगे और सदैव किशोरी जी का गुणगान करते रहेंगे ।
बोलो राधे राधे।
Love at first sight in Sanket Van
Do you know how Krishna and Radha met for the first time?
One day the cowherds were playing with Krishna in the forest and then Krishna started playing his flute. This mesmerized the whole surroundings. The cows stopped eating grass. A very beautiful peacock was dancing to the tune of Krishna's flute and while dancing, it started running in one direction with its small steps and as if it was signaling something to Krishna. Krishna too got fascinated and started following it. The peacock was taking Krishna to some unknown place through the dense forest.
Krishna had never seen such a bird. The peacock took Lord Krishna to a lake, where the girls of the village had come to fill water in their pitchers. The peacock stopped near a young girl who was about to leave with a pot full of water. The peacock called out 'Piyo-Piyo' as if he was telling Lord Krishna, "Meet her, this is Radha, Vrishbhanu Nandini"
Radha turned towards Krishna, Krishna looked at her. Krishna was stunned to see her beauty. Radha blushed looking at Krishna. Radha had never thought that the Krishna about whom her friends had told her many times, would appear in such a way and in such a secluded place. When Radha and Krishna met, they fell in love at first sight.
Hope you liked the story, keep meeting with new stories of Radha Rani.
Say Radhe Radhe.
Comments