top of page
Search

Radha Story 05 - श्रीदामा का राधा को श्राप

  • Writer: Radha Sevak
    Radha Sevak
  • Dec 15, 2024
  • 3 min read

श्रीदामा का राधा को श्राप


एक बार गोलोक में भगवान श्रीकृष्ण एक गोपी विराजा के साथ प्रेम क्रीड़ा में व्यस्त थे । यह सुनकर राधा भड़क उठी और रोने लगी। ऐसा कहा जाता है कि विराजा राधा की तरह ही सुंदर थीं । राधा अपनी सखियों के साथ रथों पर सवार होकर उस स्थान पर पहुंचीं, जहां कृष्ण और विराजा छिपकर प्रेम-क्रीड़ा में लीन थे। भगवान कृष्ण के विश्वासपात्र श्रीदामा उस स्थान की रक्षा कर रहे थे। राधा ने उसे हटने के लिए कहा ताकि राधा अंदर कृष्ण के पास जा सके । वह देखना चाहती थी कि कृष्ण के लिए कौन अधिक महत्वपूर्ण है - वह या विराजा। श्रीदामा ने राधा को अन्दर आने से मना कर दिया। भारी हंगामा हुआ और कृष्ण वहाँ से निकल गये।


बाद में जब कृष्णा राधा से मिलने आए तो गुस्से में राधा ने उनको काफ़ी भला बुरा कहा , यहाँ पे श्रीदामा अपने भगवान का अपमान सहन नहीं कर सके और वो राधा को समझाने लगे , राधा का गुस्सा शांत नही हुआ और राधा ने श्रीदामा को श्राप दिया - "राक्षस हमेशा देवताओं की निंदा करते हैं। इसलिए, तुम पृथ्वी पर एक राक्षस बनोगे"।


राधा के धिक्कार वाले शब्द सुनकर श्रीदामा भी अपने आप को रोक नहीं सके और गुस्से में उन्होने भी राधा को श्राप दिया “हे माँ, आपका क्रोध एक सामान्य मनुष्य जैसा है, इसलिए मैं भी शाप देता हूँ कि आप भी मनुष्य के रूप में जन्म लेंगी और तुम्हें सौ वर्षों तक भगवान श्रीकृष्ण का वियोग सहना पड़ेगा।


इसके बाद राधा का जन्म ब्रज में हुआ ,और जब कृष्ण मात्र 11 वर्ष के थे तभी इस श्राप के कारण राधा कृष्ण से अलग हो गईं।


उम्मीद है आपको ये प्रस्तुति अच्छी लगी होगी , मिलते रहेंगे और सदैव किशोरी जी का गुणगान करते रहेंगे ।


बोलो राधे राधे


Sridama's curse to Radha


Once in Goloka, Lord Krishna was engaged in lovemaking with a gopi named Viraja. Hearing this, Radha got agitated and started crying. It is said that Viraja was as beautiful as Radha. Radha, along with her friends, rode on chariots to the place where Krishna and Viraja were hiding and making love. Lord Krishna's confidant Sridama was guarding the place. Radha asked him to move aside so that Radha could go inside to Krishna. She wanted to see who was more important to Krishna - she or Viraja. Sridama refused to let Radha in. There was a huge commotion and Krishna left the place.


Later when Krishna came to meet Radha, Radha in anger said a lot of bad things to him, here Sridama could not tolerate the insult of his God and he started explaining to Radha, Radha's anger did not subside and Radha cursed Sridama - "Demons always slander the gods. Therefore, you will be a demon on earth".


Hearing Radha's condemning words, Sridama also could not stop himself and in anger he also cursed Radha "O mother, your anger is like that of a normal human being, so I also curse that you will also be born as a human being and you will have to bear the separation from Lord Krishna for hundred years.


After this Radha was born in Braj, and when Krishna was only 11 years old, due to this curse Radha got separated from Krishna.


Hope you liked the story, keep meeting with new stories of Radha Rani.


Say Radhe Radhe

Comentarios


  • Youtube
  • Instagram

Visitors : 
 

This is a Non-Profit Site devoted to Glory of Raani Maa ..
 

bottom of page